DESK: भारतीय रेलवे बोर्ड ने रिटायरमेंट के बाद फिर से नौकरी पर आए कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है. रेल मंत्रालय ने 30 नवंबर 2019 तक ऐसे कर्मियों की सेवा समाप्त कर देने का लिखित आदेश दिया है.
रेल मंत्रालय के इस आदेश के बाद अब रिटारमेंट के बाद भी री-इंगेज प्लान के तहत फिर से नौकरी कर रहे कर्मियों को सेवामुक्त कर दिया जाएगा. इसके साथ ही रिटायर्ड कर्मचारियों की नियुक्ति दोबारा नहीं हो पाएगी.
बताया जाता है कि रेलवे ने री-इंगेजमेंट ऑफ रिटायर्ड इंप्लाइज के तहत हजारों कर्मचारियों को भर्ती किया था. पर अब रेलवे को लगता है कि उसे इनकी जरुरत नहीं है. अभी के समय में रेलवे में 13 लाख के करीब कर्मचारी हैं पर रेलवे का लक्ष्य 2020 तक 10 लाख कर्मचारी तक करना है.