PATNA : जन अधिकार छात्र परिषद ने पांचसूत्री मांगो को लेकर पटना इनकम टैक्स गोलंबर पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। रेलवे के निजीकरण के खिलाफ, रूम रेंट माफ करने की मांग को लेकर,सभी यूनिवर्सिटी के छात्रों को प्रमोट करने, स्टेट अभ्यर्थियों, दरोगा अभ्यर्थियों, बीपीएसी अभ्यर्थियों को न्याय देने, पारदर्शी परीक्षा प्रणाली और पटना यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष मनीष यादव की रिहाई की मांग को लेकर छात्र परिषद ने प्रदर्शन किया।
जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि बिहार से जाने वाली ट्रेनों में जेनरल टिकट कटाकर बाथरूम में बैठ कर सफर करने के लिए मजबूर बिहारियों की पहली लड़ाई गरीबी से है। निजीकरण होने से गरीब व्यक्ति के लिए ट्रेन का टिकट खरीदना भी मुश्किल हो जाएगा। वो खुद को समाज से अलग खड़े हुए अपमानित महसूस करेंगे। रेलवे की नौकरियों के उम्मीद में लाखों बिहारी छात्र तैयारी करते हैं,निजीकरण से सरकारी नौकरियां खत्म होगी।
विशाल कुमार ने कहा कि यदि बिहार के रेलवे पटरियों पर निजी कंपनियों की ट्रेन चलती है तो जन अधिकार छात्र परिषद रेलवे पटरियों पर सो कर विरोध करने को विवश होगा। जन अधिकार छात्र परिषद के विरोध प्रदर्शन में जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव आदित्य मिश्रा, सन्नी यादव, पटना जिलाध्यक्ष विक्की कुमार, पटना महानगर अध्यक्ष नीतीश कुमार, मंजय कुमार, प्रेम सम्राट, रोहित कुमार, नवदीप कुमार, राकेश कुमार, चंदन कुमार, दानिश कुमार, पंकज कुमार आदि छात्र उपस्थित रहे।