रेलवे भर्ती में बवाल पर PMO ने बुलाई अहम बैठक, रेल अधिकारियों को किया तलब

रेलवे भर्ती में बवाल पर  PMO ने बुलाई अहम बैठक, रेल अधिकारियों को किया तलब

DESK: RRB-NTPC रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में छात्र पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों पर हुए कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार को विभिन्न छात्र संगठनों ने बंद का आह्वान किया था। जिसका कई राजनीतक दलों ने भी समर्थन किया। इस विवाद को बढ़ता देख पीएमओ ने रेल अधिकारियों को तलब किया है।


आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा को लेकर जारी विवाद को लेकर PMO ने आज शाम रेल अधिकारियों की अहम बैठक बुलाई है।इस बैठक में रेलवे के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में इस बात को लेकर मंथन किया जाएगा कि आखिर RRB से कहां चूक हो गई।


आरआरबी द्वारा 2004 के बाद कितनी बहाली की गई और इन बहालियों की प्रक्रिया क्या थी। इसके साथ ही कई अन्य सवालों पर रेल अधिकारियों से बाचतीत होगी।रेल अधिकारियों के साथ मंथन के बाद पीएमओ इस मामले पर निर्णय लेगा।