रेल टिकट कैंसिल कराने पहले हो जाएं सावधान, आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली

रेल टिकट कैंसिल कराने पहले हो जाएं सावधान, आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली

PATNA : अपना रेल टिकट कैंसिल करवाने के पहले जरा एक बार संभल जाए। कहीं ऐसा न हो कि कुछ पैसे बचाने के चक्कर में आपके अकाउंट से सारे पैसे ही इड़ी जाए। खुद IRCTC ने अपने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए सावधान किया है।


इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने टिकट कैंसिल करवाने वालों को साइबर ठगों से सावधान रहने के लिए कई आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है।  IRCTC ने साफ किया कि वह कभी भी कोई फोन कॉल या एसएमएस के जरिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगते है।


IRCTC ने अपने ग्राहकों को एक मेल में कहा है कि किसी भी कारण के लिए आईआरसीटीसी आपसे आपके बैंक की कोई जानकारी नहीं मांगता है। अगर आप अपने बैंक अकाउंट से रीलेटेड जानकारी किसी से साझा करते हैं तो आप फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं। अपने मेल में IRCTC ने सलाह दी है कि किसी भी हालत में बैंक अकाउंट नंबर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड , एटीएम PIN, TPIN, CVV और UPI डिटेल्स सहित अन्य जानकारियों को किसी के साथ साझा न करें। साइबर ठग इस प्रयास में रहते हैं कि ग्राहकों के बैंक अकांउट संबंध जानकारी पता कर उन्हें ठगा जा सके।