रेल पटरी टूटी, क्यूल-गया पैसेंजर के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा टाला बड़ा हादसा

रेल पटरी टूटी, क्यूल-गया पैसेंजर के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा टाला बड़ा हादसा

NAWADA: बड़ी खबर नवादा से आ रही है जहां रेल पटरी टूटने के बाद बड़ा रेल हादसा टल गया है। ड्राइवर की सतर्कता से ट्रेन डिरेल होने से बच गयी । नहीं तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। 

घटना के संबंध में बताया जा रहा  है कि नवादा-गया क्यूल  रेलवे लाइन पर 53627 किउल-गया पैसेंजर ट्रेन नवादा स्टेशन से गया जा रही थी। इसी दौरान ड्राइवर की नजर टूटी हुई पटरी पर पड़ी। ड्राइवर ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक दिया।

ड्राइवर ने तत्काल इसकी सूचना रेल अधिकारियों को दी। आनन-फानन में रेलवे की इंजीनियर टीम मौके पर पहुंची और पटरी की मरम्मत में जुट गयी है। फिलहाल आखिरी सूचना मिलने पर परिचालन शुरू नहीं किया जा सका था।