Bihar News : रेड मारने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने किया जानलेवा हमला; 2 सिपाही घायल

Bihar News :  रेड मारने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने किया जानलेवा हमला; 2 सिपाही घायल

BANKA : बिहार के बांका से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां एक बार फिर से बालू माफिया का तांडव देखने को मिला है। बालू माफियाओं ने एक बार फिर रेड डालने गई पुलिस की टीम पर हमला किया है। इस बार बांका जिले में बालू माफियाओं ने इस दुस्साहस को अंजाम दिया है। बांका थाना क्षेत्र के भद्रार बालू घाट पर अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया। यह घटना आज अहले सुबह की बताई जा रही है। इस हमले में दो सिपाही के घायल होने की बात सामने आ रही है।


जानकारी के मुताबिक, बांका जिले में बालू माफियाओं ने भद्रार बालू घाट पर अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया। इस हमले में दो सिपाही के घायल होने की बात सामने आ रही है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल, घटना की सुचना वरीय अधिकारी को दे दी गई है। 


बताया जा रहा है कि यहां पुलिस को देखते ही बालू माफियाओं ने पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हुए तथा पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए। पुलिस ने मौके से करीब एक दर्जन वाहन को जब्त किया था लेकिन बालू माफियाओं ने अधिकांश वाहनों को छुड़ा लिया। पुलिस ने मौके से तीन वाहन को जब्त कर थाना लाया है। एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


इधर, अभी पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। हमले में पुलिस के करीब आधा दर्जन वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि भद्रार बालू घाट पर अवैध बालू का खनन हो रहा है। इसको लेकर शुक्रवार की सुबह बांका थाना पुलिस के साथ क्विक रिस्पांस टीम सहित कई थानों के पुलिस बालू घाट पर पहुंची।