राहुल सहनी की हत्या के विरोध में मुजफ्फरपुर में BJP ने दिया धरना, पुलिस-प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

राहुल सहनी की हत्या के विरोध में मुजफ्फरपुर में BJP ने दिया धरना, पुलिस-प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

MUZAFFARPUR: राहुल सहनी हत्याकांड के विरोध में आज मुजफ्फरपुर में बीजेपी ने धरना दिया और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया। जिसमें मुजफ्फरपुर के विधायक एवं पूर्व मंत्री सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।


नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सभी विधायकों और पूर्व मंत्री के साथ मुजफ्फरपुर रेंज के आईजी पंकज कुमार सिन्हा से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। बीजेपी नेताओं ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराये जाने की बात कही। बता दें कि बीते दिनों मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के एनटीपीसी गेट के पास राहुल सहनी नामक युवक की अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। स्थानीय लोगों ने दो अपराधियों को पकड़ा था और घटना के तीसरे दिन पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब तक तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 


घटना को लेकर मृतक के परिजनों का यह आरोप है कि जो अपराधी पकड़े गये हैं उसका और उसके परिवार का सांठ-गांठ बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी से है। इसराइल मंसूरी के कहने पर ही राहुल सहनी की हत्या की गयी है। इस घटना के बाद राजनीति भी शुरू हो गयी है। सत्ताधारी दल राजद ने भी ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बेवजह मंत्री जी को फंसाया जा रहा है। 


जबकि बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि परिजनों द्वारा जो लिखित आवेदन स्थानीय थाने को दिया गया था उस पर एफआईआर दर्ज नहीं किया गया। े पुलिस प्रशासन दबाव बनाकर परिजनों से आवेदन पर साइन कराया है। जबकि परिजनों के द्वारा बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी को नामजद किया गया था लेकिन प्रशासन की मिलीभगत से सत्ताधारी दल के मंत्री को बचाया जा रहा है।


गुरुवार को मुजफ्फरपुर समाहरणालय के समक्ष बीजेपी ने धरना दिया। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि कांटी में जिस तरह से राहुल की हत्या हुई है उसमें सीधे तौर पर बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी का सांठ-गांठ है लेकिन प्रशासन की मिलीभगत से मंत्री को बचाया जा रहा है। इसे लेकर बीजेपी ने आंदोलन का आगाज किया है। यदि प्रशासन निष्पक्ष जांच नहीं करती है तो बीजेपी आगे उग्र आंदोलन करेग। निष्पक्ष जांच के लिए मुजफ्फरपुर रेंज आईजी को बीजेपी ने ज्ञापन सौंपा है। आईजी की ओर से यह आश्वासन भी दिया गया है कि घटना के सभी बिन्दुओं की जांच होगी।