राहुल-प्रियंका को मेरठ जाने से रोका गया, दंगे में मारे गए लोगों के परिजनों से जा रहे थे मिलने

राहुल-प्रियंका को मेरठ जाने से रोका गया, दंगे में मारे गए लोगों के परिजनों से जा रहे थे मिलने

DELHI: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हिंसा में मारे गए प्रदर्शनकारियों के परिजनों से मुलाकात करने मेरठ जा रहे थे, लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक लिया है।

कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए राहुल-प्रियंका को मेरठ में घुसने से रोका गया है। हालांकि, राहुल-प्रियंका की तरफ से सिर्फ तीन लोगों के अंदर जाने की इजाजत मांगी गई लेकिन अभी तक पुलिस ने उन्हें नहीं जाने दिया है।

 बता दें कि नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में हिंसा हुई थी। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों की मौत भी हो गई थी।