PATNA: पटना सिटी के राहुल मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में इस बात का पता चला है कि राहुल के गैंग के ही अपराधियों ने 9 गोलियां मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. गैंग के लोगों को शक था कि गैंगस्टर दीपक की माशूका से राहुल के करीबी रिश्ते थे, और उसके साथ अपना रिश्ता बढ़ाने के लिए राहुल ने ही दीपक की हत्या कर दी.
दीपक की हत्या के बाद राहुल पर गंभीर आरोप लगे थे. सूत्रों के मुताबिक खुद को निर्दोष दिखाने के लिए राहुल जब दीपक के अंतिम संस्कार में पहुंचा तो उसी के गैंग के गुर्गों ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ 9 गोलियां दागकर राहुल को मौत के घाट उतार दिया. दीपक के अंतिम संस्कार में जाने से उसके परिवार के लोगों ने रोका था, लेकिन खुद को बेगुनाह दिखाने के लिए वो गया और अपने ही लोगों के हाथों मारा गया.
राहुल के मर्डर केस में शामिल अपराधियों का नाम पुलिस को पता चल चुका है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक पटना सिटी में होने वाली लूट की घटनाओं में दीपक का गैंग एक्टिव था. राहुल...दीपक का करीबी दोस्त था. वहीं पुलिस को मारे गये राहुल की तलाश मेहंदीगंज के सूरज गोप हत्याकांड में थी. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है.