DESK : केंद्र सरकार की तरफ से बनाए गए नए किसान कानून के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन लगातार जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली आज हरियाणा में आयोजित की गई है. राहुल आज पंजाब से हरियाणा पहुंचने वाले हैं. हालांकि हरियाणा सरकार ने राहुल की ट्रैक्टर रैली को लेकर हाई अलर्ट जारी कर रखा है और भीड़ के साथ हरियाणा में एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई है.
खट्टर सरकार ने यह साफ कर दिया है कि यहां बड़े जुलूस को इजाजत नहीं है. कांग्रेस नेता कुछ लोगों के साथ आ सकते हैं. वहीं राज्य के गृह मंत्री अनिल विज का कहना था कि वो राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली को प्रदेश में घुसने की इजाजत नहीं देंगे.
वहीं बता दें कि लगातार हो रही प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस भेजा है. अदालत में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा आयोजित की गई रैलियों पर सवाल खड़े किए गए थे. अदालत ने अब सरकार से जवाब मांगा है.