लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर राहुल का छलका दर्द, कहा- हार के बाद किसी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष ने नहीं दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर राहुल का छलका दर्द, कहा- हार के बाद किसी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष ने नहीं दिया इस्तीफा

DESK: लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का दर्द छलका है. उन्होंने कहा कि इतनी करारी हार के बाद भी किसी मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वो अपने इस्तीफे के फैसले पर अडिग हैं और आज नहीं तो कल वो अपना पद छोड़ देंगे. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बतायी मन की बात दरअसल बुधवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी के घर के बाहर जमा हुए थे जिसका मकसद था कि राहुल गांधी किसी तरह इस्तीफ नहीं दें. जब राहुल गांधी के घर के बाहर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने धरना दिया तो राहुल ने लोगों को मिलने के लिए बुलाया, जहां उन्होंने अपने मन की बात कही. राहुल ने की है इस्तीफ की पेशकश बता दें कि संसदीय चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं के मनाने के बाद राहुल गांधी कुछ समय के लिए पार्टी अधयक्ष के पद पर बने रहने के लिए राजी हुए थे.