PATNA: आरएलएसपी पार्टी छोड़ चुके नागमणि ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर एक नया खुलासा किया है. नागमणि ने आरोप लगाया है कि पार्टी के महासचिव राम माधव को राज्यसभा भेजने के लिए ही कुशवाहा ने राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की है. कुशवाहा राम माधव को राज्यसभा भेजने के लिए प्रेशर में है.
राम माधव ने कहा-मीडिया में आने के लिए देते हैं बयान
नागमणि के बयान के बाद राम माधव ने कहा कि वह सिर्फ मीडिया में चर्चा में बने रहने के लिए इस तरह का बयान देते रहते हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने कहा था कि पैसा देकर मोतिहारी से टिकट लेना चाहते हैं. लेकिन सबको पता चल गया कि मोतिहारी से पार्टी ने किसको उम्मीदवार बनाया था.
सोमवार को राहुल-कुशवाहा की हुई थी मुलाकात
आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात सोमवार को हुई थी. उपेंद्र कुशवाहा और राहुल गांधी के बीच यह मुलाकात दिल्ली में हुई थी. दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात के दौरान बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी मौजूद रहे. बिहार में महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर चर्चा हुई है.