देशभर में आज रक्षाबंधन की धूम: राहुल गांधी ने देशवासियों को दी बधाई, बहन प्रियंका के साथ फोटो शेयर कर कही ये बात

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 19 Aug 2024 10:16:09 AM IST

देशभर में आज रक्षाबंधन की धूम: राहुल गांधी ने देशवासियों को दी बधाई, बहन प्रियंका के साथ फोटो शेयर कर कही ये बात

- फ़ोटो

DELHI: पूरे देश में आज रक्षाबंधन की धूम है। भद्रादोष के कारण रक्षाबंधन का त्योहार दोपहर डेढ़ बजे के बाद मनाया जाएगा। भाई-बहन के अटूट प्रेम की बताने वाले रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर भाई और बहनों में खासा उत्साह है। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ वाली तस्वीर शेयर कर देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी है।


दरअसल, श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के दिन रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। भाद्रादोष के कारण इस त्योहार को मनाने में थोड़ी खलल जरूर पड़ी है हालांकि इससे भाई-बहन के प्रेम और उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। बहने भाई की लंबी उम्र की कामना कर रही हैं तो भाई अपनी बहन की रक्षा का संकल्प ले रहे हैं।


इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ वाली तस्वीर शेयर कर देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं। राहुल ने एक्स पर लिखा, “भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे”।