'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर माफी मांगने से राहुल गांधी का इनकार, कहा- 'दिल्ली को रेप कैपिटल कहने पर पहले PM मोदी मांगे माफी'

'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर माफी मांगने से राहुल गांधी का इनकार, कहा- 'दिल्ली को रेप कैपिटल कहने पर पहले PM मोदी मांगे माफी'

DELHI: राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. राहुल गांधी के इस बयान पर आज लोकसभा में भारी हंगामा हुआ. स्मृति इरानी, लॉकेट चटर्जी समेत कई महिला सांसदों ने राहुल गांधी से इस बयान पर माफी मांगने की मांग की. बीजेपी सांसदों ने राहुल के बयान को अपमानजनक बताते हुए उनसे माफी की अपील की.


वहीं राहुल गांधी ने अपने बयान पर माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है. राहुल गांधी ने कहा, 'मैं इनसे कभी माफी नहीं मांगूंगा. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था. ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी वाले हल्ला कर रहे हैं. मेक इन इंडिया की बात प्रधानमंत्री ने की थी तो मैंने रेप इन इंडिया कहा है.'


राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अमित शाह को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि, 'नॉर्थ ईस्ट को जला दिया है. बेरोजगारी और मंदी से ध्यान भटकाने के लिए हमारे बयान को मुद्दा बनाया जा रहा है लेकिन मैं इनसे कभी माफी नहीं मांगूंगा. नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था. मैंने इतना कहा था कि प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया की बात करते हैं लेकिन जहां देखो रेप इन इंडिया बन चुका है.' राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'मोदी को माफी मांगनी चाहिए. पूर्वोत्तर को जलाने के लिए. भारत की अर्थव्यवस्था को चौपट करने के लिए. इस भाषण के लिए, जिसकी एक क्लिप मैं शेयर कर रहा हूं. आज पूरे देश में हिंसा हो रही है. पूर्वोत्तर में हिंसा हो रही है. कश्मीर में हिंसा हो रही है.'