PATNA : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर आज बिहार विधान परिषद में हंगामा ख़ड़ा हो गया. उत्तर भारतीयों को लेकर राहुल गांधी के कथित बयान पर सदन में निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग की गयी. आक्रामक बीजेपी-जेडीयू के विधान पार्षदों ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान कांग्रेस और आरजेडी के एमएलसी बैकफुट पर नजर आये.
दरअसल सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के एमएलसी संजय प्रकाश मयूख बोलने के लिए उठ खड़े हुए. मयूख ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने त्रिवेंद्रम की सभा में उत्तर भारतीयों को नासमझ कहा है. ये बिहार का भी अपमान है. इसलिए बिहार विधान परिषद में राहुल गांधी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया जाना चाहिये.
संजय मयूख की मांग के बाद बीजेपी के साथ जेडीयू के भी विधान पार्षदों ने राहुल गांधी के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की मांग करनी शुरू कर दी. बचाव में बोलने उठे कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि राहुल गांधी के बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है. उन्होंने बिहार या उत्तर भारतीयों का अपमान नहीं किया है. प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसे नेताओं ने कई दफे बिहार का अपमान किया है. नीतीश कुमार को बताना चाहिये कि वे कुछ साल पहले नरेंद्र मोदी को लेकर क्या बोलते थे.
उधर राजद पेशोपेश में पड़ा था. राजद के विधान पार्षद रामचंद्र पूर्वे ने राहुल गांधी का बचाव तो नहीं किया लेकिन उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव का विरोध किया. रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि राहुल गांधी विधान परिषद के सदस्य नहीं है, वे लोकसभा के सदस्य हैं. किसी दूसरे सदन के जन प्रतिनिधि के बय़ान पर चर्चा बिहार विधान परिषद में नहीं हो सकती. उधर जेडीयू के नीरज कुमार ने कहा कि नियम के मुताबिक रामचंद्र पूर्वे सही कह रहे हैं लेकिन अगर बिहारियों का अपमान किया जायेगा तो सदन चुपचाप बैठा नहीं रह सकता.
हालांकि शोर शराबे के बाद निंदा प्रस्ताव की बात को खारिज कर दिया गया. लेकिन इस दौरान सत्ता पक्ष के विधान पार्षदों ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.