कोरोना महामारी के बीच आज पहली बार सामने आएंगे राहुल गांधी, दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस

कोरोना महामारी के बीच आज पहली बार सामने आएंगे राहुल गांधी, दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस

DELHI : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना महामारी के बीच आज पहली बार सामने आने वाले हैं। राहुल गांधी दोपहर 1 एक बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे। कोरोना संकट से जूझ रहे देशवासियों के लिए राहुल गांधी कौन सी बातें कहेंगे इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। राहुल गांधी लगातार लॉकडाउन के बीच गरीब और मजदूर तबके को राशन सहित अन्य सुविधाएं नहीं मिलने का मामला उठाते रहे हैं। अब देखना होगा कि राहुल जब वीडियो कांफ्रेंस पर लाइव आएंगे तो वह क्या कहते हैं।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जब प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे तो वह किन मुद्दों पर अपनी राय जाहिर करते हैं इसमें सबकी दिलचस्पी बनी हुई है। दुनिया में कोरोना संकट जब फैल रहा था तो राहुल पहले शख्स थे जिन्होंने भारत सरकार को अलर्ट किया था लेकिन तब केंद्र सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। राहुल गांधी अब लगातार सरकार को लौटा उनके बीच अर्थव्यवस्था और जरूरतमंदों तक राहत मुहैया कराने को लेकर सुझाव दे रहे हैं।