राहुल गांधी ने किया एलान, सत्ता में आए तो डस्टबिन में फेंक देंगे कृषि बिल कानून

1st Bihar Published by: Updated Sun, 04 Oct 2020 03:01:32 PM IST

राहुल गांधी ने किया एलान, सत्ता में आए तो डस्टबिन में फेंक देंगे कृषि बिल कानून

- फ़ोटो

DELHI: राहुल गांधी ने आज बड़ा एलान कर दिया है. राहुल ने कहा कि अगर उनकी सरकार आती है तो वह कृषि बिल को डस्टबिन में फेंक देंगे. पंजाब के मोगा में खेती बचाओं यात्रा को संबोधित करते हुए यह एलान किया है. 

राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना संकट के बीच इन 3 कानूनों को लागू करने की क्या जरूरत थी? कानून लागू करने थे तो लोकसभा और राज्यसभा में बातचीत करते. पीएम मोदी कहते हैं कि किसानों के लिए कानून बनाए जा रहे हैं. अगर किसानों के लिए कानून बनाए जा रहे हैं तो लोकसभा और राज्यसभा में खुलकर बात क्यों नहीं करते हैं. 

राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब का किसान, हरियाणा का किसान और पूरे हिन्दुस्तान का किसान एक इंच पीछे नहीं हटेगा. हम नरेंद्र मोदी की सरकार और इन कानूनों के खिलाफ लड़ेंगे और इन लोगों को हरा के दिखाएंगे. राहुल ने कहा कि कल मैं यूपी में था. उधर हिन्दुस्तान की एक बेटी को मार दिया गया और जिन लोगों ने मारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई और जिस परिवार की बेटी को मारा गया उनको अपने घर के अंदर बंद कर दिया गया. डीएम ने उनको धमकाया है. मुख्यमंत्री ने धमकाया ये है हिन्दुस्तान की हाल है.