PATAN: किसानों का आंदोलन जारी है. आज महागठबंधन के नेता पटना में कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन करने वाले हैं. उससे पहले राहुल गांधी ने बिहार सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
बिहार के किसान परेशान
राहुल गांधी ने कहा कि ‘’बिहार का किसान MSP-APMC के बिना बेहद मुसीबत में है और अब PM ने पूरे देश को इसी कुएं में धकेल दिया है. ऐसे में देश के अन्नदाता का साथ देना हमारा कर्तव्य है.’’ इसके साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें औरंगाबाद जिले के किसान धान की खरीद नहीं होने से परेशान हैं. वह बता रहे है कि उनको एमएसपी नहीं मिल रहा है. जिससे किसान परेशान हैं.
बिल के विरोध में धरना
कांग्रेस पार्टी आरजेडी के साथ कृषि बिल के विरोध में पटना के गांधी मैदान में धरना देगी. इसमें कांग्रेस के कई नेता शामिल होंगे. वैसे तो कल तेजस्वी यादव ने आरजेडी का विरोध प्रदर्शन कहा था, लेकिन बाद में महागठबंधन के सभी दलों ने इसका समर्थन किया और धरना पर महागठबंधन के सभी नेता मौजूद रहेंगे.