ब्रेकिंग न्यूज़

शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट..

राहत की खबर: बिहार में अब ONLINE आर्डर करिये बालू, घर पहुंच जायेगा ट्रक,पैसे भी कम लगेंगे

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 31 Jul 2024 08:47:48 PM IST

राहत की खबर: बिहार में अब ONLINE आर्डर करिये बालू, घर पहुंच जायेगा ट्रक,पैसे भी कम लगेंगे

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में पिछले 10-15 सालों से बालू के नाम पर कई तरह के खेल हुए हैं. हालत ये है कि घर बनाने चले व्यक्ति को बालू खरीदना सोना खरीदने के बराबर बन गया है. लेकिन अब राज्य सरकार ने नई व्यवस्था लागू कर दी है. अब बालू के लिए ऑनलाइन आर्डर करिये. घर बैठे ट्रक या ट्रैक्टर पहुंच जायेगा. रेट भी कम लगेगा.


बिहार के डिप्टी सीएम और खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को सरल और पारदर्शी तरीके से बालू, गिट्टी और दूसरे लघु खनिज उपलब्ध कराने के लिए नयी व्यवस्था लागू की जा रही है. अब बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार सरकार ने "बालू मित्र" पोर्टल विकसित करना शुरू कर दिया है. इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही बालू की ऑनलाईन खरीद कर सकता है. बालू की खरीद के बाद उसकी होम डिलीवरी भी सुनिश्चित होगी.


रेट भी सस्ता होगा

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि बालू मित्र पोर्टल को संचालित करने के लिए राज्य सरकार ने बिहार स्टेट माईनिंग कॉरपोरेशन लि० को प्राधिकृत किया है. बालू मित्र पोर्टल पर सभी बालूघाट बंदोबस्तधारी और बालू बेचने का लाइसेंस लेने वाले निबंधित रहेंगे. उनके द्वारा बालू का रेट पोर्टल पर डाला जायेगा. सारे लोगों के रेट की तुलना कर खरीददार अपनी पसंद से बालू आनलाईन ऑर्डर कर सकेंगे. खरीदे गये बालू की होम डिलेवरी हो सके इसके लिए ट्रांसपोर्टरों का भी निबंधन होगा. वे वाहन के प्रकार के हिसाब से प्रति कि०मी० परिवहन किराया बालू मित्र पोर्टल पर दिखायेंगे. 


बालू मित्र पोर्टल पर ग्राहकों द्वारा अपनी जरूरत के अनुसार अपना नाम, पता और बालू के प्रकार के साथ सोथ उसकी मात्रा का विवरण प्रविष्ट कर OTP के माध्यम से सत्यापन करायेंगे और फिर आर्डर बुक किया जायेगा. ग्राहक बालू की खरीद सीधे संचालित बालूघाटों या भंडारण करने वाले लाइसेंसी कारोबारियों से कर सकते हैं. ग्राहकों को उचित मूल्य पर बालू उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऑनलाईन भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. इस पोर्टल के लागू होने से कम दाम पर बालू उपलब्ध होगा.


वहीं, बालू के ट्रांसपोर्टेशन के लिए वाहन मालिक भी स्वयं अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन बालू मित्र पोर्टल पर करा सकेंगे.  इसके लिए वाहन, वाहन मालिक और चालक से सबंधित सूचना देकर OTP के माध्यम से सत्यापित करायेंगे. ऑर्डर कन्फर्म होने के बाद ग्राहक को वाहन निबंधन संख्या, वाहन मालिक और चालक का नाम-माबाईल नंबर SMS के माध्यम से सूचित किया जायेगा.


सही विक्रेता और ट्रांसपोर्टर के चयन के बाद ऑनलाईन भुगतान करके बालू की आपूर्ति के लिए आदेश दिया जायेगा. फिर बालू की होम डिलेवरी की जाएगी. ये पूरी प्रक्रिया विभाग के BSMCL द्वारा संचालित करायी जायेगी. ग्राहक तक पहुंचने की अवधि तक उक्त वाहनों के आवागमन की मॉनिटरिंग GPS एवं Vehicle Location Tracking System के माध्यम से की जाएगी. ग्राहक स्वयं भी उक्त वाहन के Movement को Track कर सकेंगे. इससे उनके द्वारा ऑर्डर दिया गया बालू ही उन्हें प्राप्त होगा.


आम जनता से धोखाधड़ी की संभावना को समाप्त करने के उद्देश्य से ऑडर को रिर्टन / कैंसिल करन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी और भुगतान की राशि वापस करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. उप मुख्य मंत्री ने बताया कि इस पोर्टल को विकसित करने के लिए बिहार स्टट माईनिंग कॉरपोरेशन लि० ने प्रतिष्ठित कंपनिया के चयन के लिए निविदा आमंत्रित कर दी है. एजेंसी के चयन के बाद अगले दो माह में पुरी व्यवस्था लागू की जाएगी. इस पोर्टल के अतिरिक्त आमजनो, ट्रांसपोर्टस आदि की सहूलियत के लिए मोबाईल एप भी विकसित किया जायेगा.