नीतीश के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर तेजप्रताप पर भड़के रघुवंश प्रसाद, कड़े शब्दों में दी नसीहत

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Thu, 06 Feb 2020 02:03:17 PM IST

नीतीश के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर तेजप्रताप पर भड़के रघुवंश प्रसाद, कड़े शब्दों में दी नसीहत

- फ़ोटो

PATNA: लालू के बड़े लाल और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव को आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने नसीहत दी है. अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर रघुवंश प्रसाद ने तेज प्रताप यादव को नसीहत दी है. नीतीश कुमार के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने पर रघुवंश प्रसाद ने तेज प्रताप यादव को फटकार लगाई है.


रघुवंश प्रसाद ने कहा है कि तेज प्रताप यादव को ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी भाषा का राजनीति में कोई स्थान नहीं है, ये सब हास्यास्पद लगता है.


रघुवंश प्रसाद ने कहा कि राजनीति में विचारधारा की लड़ाई है. जनता के सवाल हैं, विकास के मुद्दे हैं. जनता की भलाई और विकास से जुड़े मुद्दे पर लड़ने का हक विपक्ष को है, लेकिन राजनीति में ऐसी अमर्यादित शब्दों का प्रयोग सही नहीं है.