दिल्ली चुनाव का एग्जिट पोल देखने के बाद BJP पर बरसे रघुवंश प्रसाद, PM मोदी से मांगा इस्तीफा

दिल्ली चुनाव का एग्जिट पोल देखने के बाद BJP पर बरसे रघुवंश प्रसाद, PM मोदी से मांगा इस्तीफा

PATNA: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल सामने आ गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में केजरीवाल सरकार एक बार फिर से सत्ता पर काबिज होने जा रही है. एग्जिट पोल के हिसाब से दिल्ली में बीजेपी की सरकार दूर-दूर तक बनती नहीं नजर आ रही है. वहीं एग्जिट पोल देखने के बाद आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह बीजेपी पर भड़क गये हैं.


एग्जिट पोल में बीजेपी की करारी हार होते दिख रही है, जिसके बाद रघुवंश प्रसाद का पारा हाई हो गया है. रघुवंश प्रसाद ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि बीजेपी का दिल्ली में सफाया हो गया है, एग्जिट पोल में पीएम नरेंद्र मोदी के दावों की हवा निकल गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में जनता ने बीजेपी का पोल खोल दिया है.


रघुवंश प्रसाद ने कहा कि जनता ने बीजेपी का सफाया करके भंडाफोड़ कर दिया है. पीएम मोदी, अमित शाह के इतना प्रचार करने और इतना जोर लगाने पर भी पार्टी की दुर्दशा हो गई इसलिए पीएम मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी भारत की राजधानी दिल्ली में बैठकर जहां देश पर हुकूमत चला रहे हैं वहां बुरी तरह से हारने पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.