रघुवंश के इस्तीफे पर बोले ललन सिंह-‘धन पशुओं का सम्मान करती है राजद, जेडीयू में आना चाहें तो स्वागत है’

रघुवंश के इस्तीफे पर बोले ललन सिंह-‘धन पशुओं का सम्मान करती है राजद, जेडीयू  में आना चाहें तो स्वागत है’

PATNA: आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। चुनाव से पहले रघुवंश प्रसाद सिंह जैसे बड़े नेता का पार्टी से चले जाना जाहिर तौर पर आरजेडी के लिए बड़ा झटका है। रघुवंश प्रसाद के इस्तीफे पर जेडीयू सांसद ललन सिंह की प्रतिक्रिया सामने आयी है। ललन आरजेडी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि रघुवंश बाबू आरजेडी में अकेले चरित्रवान नेता थे। 

राजद में सिर्फ धन पशु का सम्मान होता है। रघुवंश प्रसाद सिद्धंातवादी नेता हैं मैं उनको सलाम करता हूं। उन्होंने भ्रष्टाचारी पार्टी से खुद को अलग किया। ललन सिंह ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह किसी भी दल के लिए एसेट हैं अगर वे जेडीयू में आना चाहते हैं उनका हृदय से स्वागत है। 



आपको बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह दिल्ली एम्स में इलाजरत हैं और वहीं से उन्होंने एक चिट्ठी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लिखी। अपने पत्र में उन्होंने लिखा की जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद मैं आपके पीछे खड़े रहा लेकिन अब नहीं। पार्टी नेता, कार्यकर्ता ने मुझे बड़ा स्नेह दिया। क्षमा करें।