PATNA : आरजेडी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से एम्स में इलाजरत हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री को रविवार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर दो बार ऑक्सीजन लगाया गया.
जिसके बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. खबर के मुताबिक सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर उन्हें ऑक्सीजन लगाना पड़ा है. वहीं निमोनिया में सुधार हुआ है और ब्लड शुगर और बीपी भी कंट्रोल में है.
बता दें कि 16 जून को पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह महनार के शाहपुर इलाके में थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें सीने में भारीपन और दर्द की शिकायत के बाद आनन-फानन में पटना लाया गया और एम्स में भर्ती कराया गया था. सांस लेने में तकलीफ और निमोनिया की शिकायत होने पर पटना स्थित एम्स में लाया गया था. डॉक्टरों ने उनकी कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया था. जहां वे 17 जून को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.