रघुवंश प्रसाद को हुआ कोरोना, पटना एम्स में भर्ती

1st Bihar Published by: Updated Wed, 17 Jun 2020 03:57:04 PM IST

रघुवंश प्रसाद को हुआ कोरोना, पटना एम्स में भर्ती

- फ़ोटो

PATNA : आरजेडी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह से जुड़ी इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है. जहां आरजेडी नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनका इलाज पटना एम्स के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है.


आरजेडी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को अचानक तबियत ख़राब होने के बाद मंगलवार को ही पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. देर रात डाक्टरों ने उनके स्वाब को कोरोना टेस्ट के लिए भेजा था. रघुवंश प्रसाद सिंह को फिलहाल पटना एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.


बताया जा रहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह महनार के शाहपुर इलाके में थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें सीने में भारीपन और दर्द की शिकायत के बाद आनन-फानन में पटना लाया गया और एम्स में भर्ती कराया गया था. सांस लेने में तकलीफ और निमोनिया की शिकायत होने पर पटना स्थित एम्स में  लाया गया था. डॉक्टरों ने उनकी कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया था. जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है. राजद नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के पीए ने इस बात की पुष्टि की है.