DELHI : नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव के बयान को उनकी ही पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने नॉन पॉलिटिकल बयान करार दिया है. दिल्ली में आज रघुवंश प्रसाद सिंह ने फिर कहा कि गैर भाजपा पार्टियों का एक साथ आना जरूरी है. नीतीश कुमार को भी महागठबंधन में लाने की कोशिशें करनी चाहिये.
फिर बोले रघुवंश प्रसाद सिंह
दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि कोई नेता महागठबंधन में शामिल होने का आवेदन लेकर नहीं आया है. ऐसे में किसी बारे में ये कहना कि उनकी महागठबंधन में नो इंट्री है पूरी तरह गलत है. ऐसे बयान नहीं आने चाहिये. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की महागठबंधन में नो इंट्री वाला तेजस्वी यादव का बयान नॉन पॉलिटिकल बयान है. ऱघुवंश सिंह ने दावा किया कि नीतीश महागठबंधन में आयेंगे.
क्या कहा था तेजस्वी यादव ने
दरअसल तेजस्वी यादव लगातार कह रहे हैं कि नीतीश कुमार की महागठबंधन में नो इंट्री है. तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार विश्वसनीय नहीं रह गये हैं और अब किसी सूरत में राजद और जदयू की दोस्ती नहीं होने वाली है. हालांकि रघुवंश प्रसाद सिंह काफी दिनों से नीतीश कुमार को महागठबंधन में लाने की बात कह रहे हैं. रघुवंश सिंह ने ये भी दावा किया था कि नीतीश कुमार की बातचीत राजद से हो रही है. कल शिवानंद तिवारी ने भी कहा कि नीतीश कुमार ने राजद से संपर्क किया था. दो राउंड की बातचीत भी हुई लेकिन फिर नीतीश पलट गये. वैसे रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान के बाद इतना तो तय हो गया है कि तेजस्वी यादव के नीतीश कुमार से बैर से राजद के कई बड़े नेता ही खुश नहीं हैं. राजद में तेजस्वी की वो स्वीकार्यता नहीं है जो लालू प्रसाद यादव की है.