1st Bihar Published by: Updated Wed, 02 Sep 2020 08:53:18 AM IST
- फ़ोटो
AURNAGABAD: युवक और युवती ट्रेन के सामने एक साथ कूद कर सुसाइड कर ली. दोनों के शव कई टुकड़ों में हो गए. यह घटना रफीगंज स्टेशन के पूर्वी रेलवे गुमटी के पास की है.
रिश्ते में लगते थे भाई बहन
दोनों ने सुसाइड क्यों कि अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन दोनों के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा और तेज रफ्तार से आ रही मालगाड़ी के सामने कूद गए. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. आसपास के लोग पहुंचे तो देखा की दोनों के शव के कई टुकड़े हो गए. तुरंत सूचना पुलिस को दी गई. दोनों रिश्ते में मौसेरा भाई और बहन लगते थे.
शव लेकर परिजन हुए फरार
मृतकों की पहचान पुलिस ने कर ली है. युवकी निचलीडीह गांव की रहने वाली थी, जबकि युवक शिवकुमार गया जिले के केर गांव का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि डाउन लाइन पर एक युवक -युवती ने सामूहिक रूप से मालगाड़ी के सामने कूद कर जान दे दी. सूचना मिलते ही जीआरपी सोन नगर को जानकारी दी गयी. दोनों का शव ट्रैक खाली करने के लिए रेलवे ट्रैक से थोड़ी दूर हटा कर रखा गया. तब अन्य ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. जीआरपी पुलिस जब तक वहां पहुंचती उससे पूर्व ही परिजन शव लेकर फरार हो गए.