PATNA : राबड़ी आवास पर आरजेडी विधायक दल की बैठक शुरु हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की गैरमौजूदगी में बैठक हो रही है। बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पार्टी विधायकों की बैठक ले रहे हैं। बैठक में पार्टी के 55 विद्यायक पहुंचे हैं। बैठक में तेजप्रताप यादव और लालू के समधी चंद्रिका राय भी नहीं पहुंचे हैं। बताया जा रहा है राबड़ी देवी अस्वस्थ है इस वजह से वे बैठक में शामिल नहीं हो सकी हैं।
चुनावी साल में आरजेडी विधायक दल की ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया जा रहा है। विधायकों से चुनाव मैदान में उतरने से पहले सलाह ली जा रही है। पूरा होमवर्क कर पार्टी चुनाव मैदान में उतारना चाहती है। इधर जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद टीम तेजस्वी अब मुकाबले को धारदार बनाना चाहती है। दिल्ली चुनाव में अब तक व्यस्त रहे तेजस्वी यादव अब पूरी तरह ध्यान बिहार में लगाना चाहते हैं।
बैठक में बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पहले राजद विधायक दल की बैठक में सरकार को किन मुद्दों पर घेरना है इसकी पूरी रुपरेखा तैय़ार की जा रही है। बता दें कि 25 फरवरी से बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है। चुनावी साल में इस मौके का पार्टी भरपूर फायदा उठाना चाहती है। सीएए-एनआरसी के मुद्दे पर लगातार बिहार सरकार को घेर रही आरजेडी इस मुद्दे पर बजट सत्र में भी आक्रामक रुख अपनाएगी।