1st Bihar Published by: Updated Sat, 18 Jan 2020 11:21:36 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक ओर मानव श्रृंखला बनाकर नया रिकॉर्ड कायम करने की तैयारी में हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष लगातार मानव श्रृंखला को लेकर सीएम पर हमलावर है। पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मानव श्रृंखला को लेकर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया अब बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी उनपर निशाना साधा है।
राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार के मानव श्रृंखला को नौटंकी करार दिया है। राबड़ी देवी ने कहा है कि इससे पहले भी करोड़ों रुपये खर्च करके नीतीश कुमार ने मानव श्रृंखला बनाई थी, उसका क्या हुआ? राबड़ी देवी ने कहा कि अब एक और श्रृंखला बनाकर नीतीश कुमार नौटंकी कर रहे हैं।
ट्वीट करके राबड़ी देवी ने लिखा है कि, CM नीतीश जी ने शराबबंदी पर श्रृंखला की थी हमने समर्थन भी किया था। लेकिन क्या उससे शराब बंद हुई? नहीं ना? बाल विवाह और दहेज पर भी करोड़ों खर्च कर मानव शृंखला बनाई? क्या हुआ? अब सीएम ने इनका ज़िक्र करना भी छोड़ दिया है। अब एक और श्रृंखला की नौटंकी? क्यों ग़रीबों का हक़ खा रहे हैं?
CM नीतीश जी ने शराबबंदी पर श्रृंखला की थी हमने समर्थन भी किया था। लेकिन क्या उससे शराब बंद हुई? नहीं ना?
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) January 18, 2020
बाल विवाह और दहेज पर भी करोड़ों खर्च कर मानव शृंखला बनाई? क्या हुआ? अब सीएम ने इनका ज़िक्र करना भी छोड़ दिया है। अब एक और श्रृंखला की नौटंकी? क्यों ग़रीबों का हक़ खा रहे है?