PATNA: आरएसएस के 19 सहायक संगठनों के खिलाफ जांच की बात पर अब सियासत ने सियासी रंग लेना शुरु कर दिया है. पहले से कथित तौर पर बीजेपी और जेडीयू के बीच संबंध में खटासों के बीच अब इस खबर ने मामले को और गरमा दिया है. पुलिस की विशेष शाखा की तरफ से जारी इस चिट्ठी पर जहां जेडीयू चुप है, वहीं बीजेपी मुखर है. इस बीच राजद की राबड़ी देवी ने इस मसले पर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है.
https://www.youtube.com/watch?v=6rjWZZQkaKc&t=14s
मीडिया ने जब इस मामले में पूर्व सीएम राबड़ी देवी को कुरेदा तो उन्होंने इसका सारा दोष नीतीश कुमार पर मढ़ दिया और कहा कि नीतीश कुमार ने आरएसएस और बीजेपी की जड़ को राज्य में मजबूत कर दिया है. ऐसे में अब इस मामले में जांच कराने से क्या फायदा. राबड़ी देवी ने कहा सीएम के हाथ में पावर है और वो चाहे तो इस बात की जांच करा सकते हैं.
वहीं साल 2009 में ही लालू प्रसाद की तरफ से आरएसएस की जांच कराए जाने की बात पर राबड़ी देवी ने कहा कि सूबे में आरएएसएस अपनी पकड़ मजबूत बना चुका है और अब इस तरह की जांच कराए जाने का कोई फायदा नहीं है.
पटना से गणेश की रिपोर्ट