PATNA: बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल उठाया है. राबड़ी ने कहा कि बिहार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. महिलाओं को खिलाफ हिंसा बढ़ती जा रही है. इसके बाद भी नीतीश कुमार पर कोई असर नहीं पड़ता हैं.
वादे की दिलाई याद
राबड़ी देवी ने आंकड़े के साथ नीतीश सरकार पर हमला बोला है. राबड़ी ने कहा कि बिहार में 2002 में 5 हजार मामले थे, लेकिन सुशासन की सरकार में 15 हजार से अधिक हो गया है. यानी की तीन गुना की वुद्धि हुई है. राबड़ी ने पूछा है कि क्या यही वादा किया था नीतीश बाबू ने?
राबड़ी देवी ने कहा कि 2016 में 21 प्रतिशत मामले थे, लेकिन 2018-19 में 50 अपहरण के मामले बढ़े हैं. राबड़ी ने पूछा कि अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए क्या कर रही है नीतीश सरकार? बता दें कि इससे पहले भी राबड़ी ने क्राइम को लेकर नीतीश सरकार को घेरा था और कहा था कि बिहार में बहार है. हर 4 घंटे में एक बलात्कार बिहार में हो रहा है. हर 6 घंटे में एक हत्या करवाने वाली सरकार है. विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी लगातार नीतीश सरकार को कानून व्यवस्था को लेकर घेर रही है.