राजधानी में कबाड़ी दुकानदार को अपराधियों ने गोली से किया छलनी, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी में कबाड़ी दुकानदार को अपराधियों ने गोली से किया छलनी, जांच में जुटी पुलिस

PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से सटे इलाके बिहटा से निकलकर सामने आया है। जहां, एक दुकानदार को रंगदारी नहीं देना काफी महंगा पड़ गया। 


दरअसल, राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना से महज कुछ ही दूरी पर खेदलपुरा गांव स्थित आरा-पटना हाईवे के सोन होटल के पास एक कबाड़ी दुकानदार को बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल दुकानदार की पहचान मनेर के टाटा कॉलोनी निवासी विनोद कुमार का पुत्र नवल कुमार के रूप में हुई है। 


वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंचे घायल युवक को इलाज के लिए बिहटा के निजी अस्पताल में भर्ती का जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया है। हालांकि घटना के पीछे करना अभी तक है स्पष्ट नहीं हो पाया है। 


उधर, इस घटना को लेकर बिहटा थानाध्यक्ष सुनील कुमार जसवाल ने बताया कि एक कबाड़ी दुकानदार को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारी गई है फिलहाल घायल का इलाज पटना में चल रहा है। उसके फर्द बयान पर पुलिस आरोपी कइ तलाश में जूट गई है जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।