₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 28 Dec 2023 11:39:08 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के पटना जिले में एक बार फिर से पकड़ुआ विवाह का मामला सामने आया है। इसके साथ ही इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। 21वीं में सदी में भी पकड़ुआ बियाह जैसी घटना को लेकर लोग तर्क-वितर्क कर रहे हैं। हालांकि जो लोग बिहार या पूर्वांचल के हैं वे पकड़ुआ बियाह से भली-भांति अवगत हैं, लेकिन विवाह की यह प्रक्रिया आज भी कायम है इसको लेकर तरह - तरह की बात कही जा रही है।
दरअसल, पटना बेगमपुर में एक पकड़ुआ बियाह का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद लड़के के पिता द्वारा पटना क़े बाईपास थाने में इसकी लिखित शिकायत की गई है। जिसमें उन्होंने पकड़ुआ बियाह के लिए लड़की के परिवार सहित एनजीओ के कुछ महिलाओं को आरोपित बताया है। इसके बाद पटना क़े बाईपास थाना में शिकायत ۔दर्ज की गई है। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि, पटना की एक लड़की एनजीओ के कुछ लोगों के साथ बेगमपुर निवासी गणेश कुमार के घर पहुंच गई और शादी करने की बात कहने लगी। जिसके बाद वो इसको लेकर तैयार नहीं हुआ तो जबरन उसे पास के ही एक शिव मंदिर में ले जाकर शादी करवा दी गई। उसके बाद ये लोग लड़की को सुसराल ले जाने की बात कहने लगे। जिस पर उसने मना कर दिया और फिर विवाद शुरू हो गया।
वहीं, इस मामले को लेकर आसपास के लोगों ने बताया कि लड़की काफी दिनों से गणेश कुमार के घर पर आकर शादी के लिए दवाब बन रही थी। अब इस मामले को लेकर लड़की को गणेश के घर पहुंच गई। उसके बाद ग्रामीणों के मदद से लड़की और गणेश का विवाह मोहल्ले के एक शिव मंदिर में कर दिया गया। इसके बाद लड़की को गणेश के घर ले जाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया गया।
इसके साथ ही इस मामले को लेकर गणेश के पिता रवनीश कुमार ने आरोप लगाया कि उनके बेटा को जबरदस्ती उठाकर शादी कर दी गई है। अब उन्होंने थाणे में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। लड़के के पिता का यह आरोप है कि, लड़की अपने कुछ परिजनों के साथ और एनजीओ की महिलाओं के साथ उनके घर पहुंच गई और उनके लड़के को जबरदस्ती उठाकर शादी कर दिया और फिर उनके घर पर दोनों को भेज दिया।
उधर, शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल लड़की अभी भी लड़के के घर पर दबाव देखकर रह रही है। वहीं, इस मामले में लड़के के अधिवक्ता मुकेश मिश्रा ने बताया कि जिस तरीके से जबरदस्ती शादी कराई गई है वह शादी किसी भी तरह का मान्य नहीं है।