PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन जाता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर समाने आती हो, इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके के पुनाईचक सब्जीमंडी से निकल कर सामने आई है,यहां अपराधियों ने मंगलवार की रात दस बजे अंधाधुंध फायरिंग कर तीन लोगों को गोली मार दी।
वहीं, अपराधियों की गोलीबारी के दौरान पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी गोली चलाते हुये फरार हो गये। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने गोली से घायल एक व्यक्ति जितेंद्र राय को पाटलिपुत्र स्थित निजी अस्पताल जबकि दूसरे अजय साह को आईजीआईएमएस में भर्ती करवाया गया।
बताया जा रहा है कि,जितेंद्र को सीने और अजय को बांह में गोली लगी है। ये दोनों पुनाईचक के पत्थर गली के रहने वाले हैं। जबकि तीसरा घायल व बांका जिले के निवासी गुंजन झा को सब्जी खरीदने के दौरान पैर में गोली लग गई। घायलों में अजय की हालत चिंताजनक है। वारदात के कारणों को लेकर अब तक सस्पेंस बरकरार है। पुलिस प्रेम-प्रसंग और सब्जी दुकान लगाने को लेकर चल रहे विवाद के पहलू पर जांच कर रही है।
उधर, इस घटना को लेकर एसएसपी, पटना राजीव मिश्रा का कहना है कि - पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। सब्जी दुकान लगाने को लेकर हुये विवाद व घायलों के परिजनों के बयान के आधार पर छानबीन की जा रही है। कैमरों से फुटेज निकाले जा रहे हैं। जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की कोशिश जारी है।