MADHEPURA: मधेपुरा में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय चतुर्थ के दीक्षांत समारोह के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जोरदार हंगामा देखने को मिला है। विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार, परीक्षा में देरी और सेशन लेट होने के कारण स्टूडेंट्स का गुस्सा फुट गया है और उन्होंने राज्यपाल के कार्यक्रम के बीच ही हंगामा शुरू कर दिया।
छात्रों के हंगामे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्टूडेंट्स की भगदड़ देखने को मिल रही है। वहीं, छात्रों के पीछे पुलिस भी दौड़ रहे हैं और उन्हें जबरदस्ती बाहर निकाल रहे हैं। इस दौरान छात्रों का आक्रोश चरम पर दिख रहा है। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि पूरे बिहार के विश्वविद्यालय को बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल भ्रष्टाचारियों को नियुक्त करती है और हमें लूटने का काम किया जा रहा है।
इसी दौरान पुलिसवाले जबरन छात्र का मुंह भी बंद करते दिखती है। इसके बावजूद छात्रों ने कई मांग को लेकर आवाज़ उठाई और सरकार को घेरने का काम किया। प्रदर्शनकारियों ने भ्रष्ट अफसरों को हटाने की मांग की।
आपको बता दें, आज यानी बुधवार को भूपेन्द्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय, मधेपुरा का चतुर्थ दीक्षांत समारोह है। इस समारोह में राज्यपाल फागू चौहान मुख्य अतिथि- सह-अध्यक्ष थे। वहीं, बिहार सरकार के ऊर्जा और योजना और विकास विभाग के मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, शिक्षा और संसदीय कार्य विभाग मंत्री विजय कुमार चौधरी भी शामिल रहे।