SUPAUL: कोरोना आपदा को लेकर बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर अब नशेड़ी का अड्डा बनता जा रहा है. सदर प्रखंड से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बसबिट्टी क्वॉरेंटाइन सेंटर से 9 लीटर ताड़ी बरामद किया है. जो वहां रहने वाले कुछ प्रवासियों ने अपने नशे के लिए मंगवाया था.
राज्य सरकार इस आपदा की घड़ी में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रवासियों को हर संभव मदद पहुंचा रही है. ऐसे में प्रवासी शराबबंदी वाले बिहार में क्वॉरेंटाइन सेंटर को नशा का अड्डा बना रही है. ताड़ी की ये खेप वहां रहने वाले कुछ प्रवासियों ने नशे के लिए मंगवाया था. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा रखे गए कुछ वोलेंटियर की वजह से इस खेप को पकड़ लिया गया है.
सदर थाना को इसकी सूचना दे दी गयी है. वहां प्रतिनियुक्त शिक्षक ने बताया क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर सभी लोकल हैं. जिसकी वजह से उनके परिजन उन्हें शराब, गाजा और ताड़ी जैसी मादक पदार्थ मुहैया करा रही है. स्थानीय लोगों का भी आरोप है कि प्रवासियों के द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है तो दूसरी ओर नशे में उपद्रव भी मचाना आम बात हो गयी है. बता दें कि इससे पहले कटिहार में भी प्रवासी मजदूरों का गांजा पीते हुए वीडियो वायरल हुआ था.