क्वारंटाइन सेंटर में दिए गए अनाज का ब्यौरा लेने लगी सरकार, 15 जून को बंद होने वाले हैं ब्लॉक सेंटर

क्वारंटाइन सेंटर में दिए गए अनाज का ब्यौरा लेने लगी सरकार, 15 जून को बंद होने वाले हैं ब्लॉक सेंटर

PATNA : बिहार सरकार क्वारंटाइन सेंटर में खर्च हो रहे एमडीएम अनाज का ब्यौरा लेने लगी है. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों के कार्यक्रम पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. सरकार की ओर से उन्हें आंकड़ा उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.


बिहार शिक्षा विभाग में मध्याहन भोजन योजना के निदेशक कुमार रामानुज की ओर से सभी जिलों के एमडीएम डीपीओ को पत्र लिखा गया है. इस पत्र के मुताबिक विद्यालयों में भंडारित खाद्यान्न को क्वारंटाइन सेंटर में कितना खर्च किया जा रहा है. हर शुक्रवार को इसकी डाटा सरकार के सामने पेश करनी है. बता दें कि 22 मई को ही राज्य सरकार ने एमडीएम के खाद्यान्न को क्वारंटाइन सेंटर के उपयोग में लाने का निर्देश दिया था.


बिहार सरकार की ओर से इशारों में ही यह पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि अनुमानतः 15 जून तक बिहार में क्वारंटाइन सेंटर को बंद कर दिया जायेगा. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि अब उतनी संख्या में प्रवासी मजदूर बिहार वापस नहीं आ रहे हैं. जितने लोग बिहार लौटने को इच्छुक थे, लगभग सभी लोग अब वापस आ चुके हैं. जो लोग बचे हुए हैं. एक से दो हफ्ते में उनके लौट आने की संभावना जताई गई है.