1st Bihar Published by: Updated Wed, 27 Nov 2019 04:19:28 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है दिल्ली से जहां प्याज की बढ़ती कीमतों पर सरकार ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने प्रेस वार्ता कर बताया कि प्याज की महंगाई कम करना सरकार के हाथ में नहीं है. इस साल बारिश कम होने के कारण प्याज का पैदावर कम हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रयास में लगी हुई है.
बारिश नहीं होने के कारण प्याज के पैदावार पर इसका भारी असर पड़ा है. इजिप्ट से प्याज मंगाया जा रहा है. अगले महीने 12 तारीख तक प्याज की पहली खेप इजिप्ट से आएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मानसून इसबार एक महीने देर से आया. प्याज पर मौसम की मार पड़ी है. जो प्याज नवंबर महीने में आ जाना चाहिए था. अब वह दिसंबर में आएगा.
महाराष्ट्र, कर्णाटक, मध्यप्रदेश और राजस्थान में प्याज की पैदावार होती है. समय पर बारिश नहीं हुई. राजस्थान को छोड़कर अन्य राज्यों में जब प्याज तैयार होने का समय आया तब बारिश होनी शुरू हुई. अब तक 26 परसेंट प्याज की पैदावार कम हुई है. सरकार हालांकि इस मुसीबत से लोगों को निकालने में जुटी हुई है. जल्द ही लोगों को इससे राहत मिलेगा.