प्लुरल्स की पुष्पम पर मामला दर्ज, आचार संहिता के उल्लंघन का केस

प्लुरल्स की पुष्पम पर मामला दर्ज, आचार संहिता के उल्लंघन का केस

BHAGALPUR : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख के घोषणा होने के साथ ही पूरे बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी जिसका पालन करना सभी राजनीतिक दलों के साथ-साथ सभी राजनेताओं अनिवार्य हो गया है. लेकिन इसी बीच प्लुरलस पार्टी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी पर आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगाए गए हैं.


दरअसल, भागलपुर के नाथनगर थाने में पुष्पम प्रिया चौधरी पर आचार सहिंता का उल्लंघन करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. नाथनगर अंचलाधिकारी द्वारा दिए गए लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. 


पुलिस को सबूत के तौर पर प्लुरल्स पार्टी का एक पोस्टर मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई करने की भी बात कह रही है.