Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 17 Nov 2024 09:51:05 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना के एतिहासिक गांधी मैदान फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च हो गया। गांधी मैदान में फैंस ने अल्लू अर्जुन और फिल्म कि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। लोगों की भीड़ को देखकर फिल्म के मेकर्स के साथ-साथ पुष्पा 2 के कलाकार भी गदगद हो गए। बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने फिल्म के सभी कलाकारों का स्वागत किया। कहा कि बिहार में मोदी और नीतीश की डबल इंजन की सरकार है। इस सरकार में हर दिन विकास का नया आधार तैयार हो रहा है।
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉचिंग में युवा शक्ति का जिस प्रकार से स्नेह और प्यार मिला है हम उसे नमन करते हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो फिल्म पॉलिसी बनी है और इनका आगमन निश्चित रूप से शुभ है। ये संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे। हमारी शुभकामना है। बिहार में निश्चित तौर पर देश का सबसे वेस्ट पॉलिसी आई है। जिसके तहत आज सभी कलाकारों को मां पटनदेवी की धरती पर हम हृदय से अभिनंदन और स्वागत करते हैं। पूरे प्रेम और शांति के साथ पटनावासी इसका आनंद उठाए। हमारे बाहर से जो अतिथि आए है उन्हें सुनेंगे और देखेंगे और पटना के गौरव को बढ़ाएंगे।
‘पुष्पा द रूल-पार्ट 2’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मोदी नीतीश की डबल इंजन की सरकार ने विकसित बिहार समृद्ध बिहार की ओर एक कदम बढ़ाया है। पाटलिपुत्र के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पुष्पा 2 फिल्म के लोकप्रिय अभिनेता अल्लू अर्जुन, अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, निर्माता नवीन और रवि जी के साथ मैं फिल्म के सभी कलाकारों और तकनीशियनों का स्वागत करता हूं। बिहार में फिल्म उद्योग के साथ-साथ पर्यटन के विकास को बढ़ावा देने के लिए आज का कार्यक्रम फिल्म क्रांति के रूप में देखा जाएगा। यह ऐतिहासिक भीड़ गांधी मैदान में खचाखच भरी हुई थी। अभी तक बिहार में किसी भी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम इतने बड़े पैमाने पर आयोजित नहीं किया गया था।
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि..शक्ति-भक्ति और मुक्ति की धरती बिहार के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में पहली बार मनोरंजन की दुनियां का सबसे बड़ा इवेंट पुष्पा-2 फिल्म के ट्रेलर लांच कार्यक्रम में शामिल हुआ। उत्तर और दक्षिण के सांस्कृतिक संगम में सराबोर पटना, बिहार की बदलती तस्वीर और कलाकारों के उज्जवल होते तक़दीर का एक सजीव चित्र प्रस्तुत कर रहा था। इस फिल्म से जुड़े निर्माताओं कलाकारों और ख़ासकर इस फिल्म के नायक और नायिका @alluarjun जी तथा @iamRashmika जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। बिहार मनोरंजन और पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने की ओर अग्रसर है। बिहार में हर दिन तैयार हो रहा विकास का नया आधार,क्योंकि बिहार में है मोदी-नीतीश की डबल इंजन सरकार ।
फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में फैंस गांधी मैदान में मौजूद रहे। इस दौरान भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पुष्पा फिल्म के गाने ‘सामी-सामी’ पर परफॉर्मेंस दिया। इसके बाद अल्लू अर्जुन और रश्मिका का स्टेज पर जोरदार स्वागत हुआ। अल्लू अर्जुन ने अपनी टूटी फूटी हिंदी में लोगों का आभार जताया और अच्छी तरह से हिन्दी नहीं बोल पाने के लिए फैंस से माफी भी मांगी। जिसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट से भीड़ ने उनकी हौसला अफजाई की। इस मौके पर अल्लू अर्जुन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुष्पा आजतक नहीं झुका, पर पटना के प्यार के आगे झुक गया। पुष्पा फ्लावर नहीं..वाइल्ड फायर हूं मैं। इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी में लोगों को इस प्यार के लिए धन्यवाद दिया। वहीं रश्मिका मंदाना ने भोजपुरी में ‘का हाल बा.. सब ठीक बा नू’ कहकर लोगों का दिल जीत लिया।



