मुकेश सहनी पर डीएसपी की गाड़ी चोरी करने का आरोप, पूर्व मंत्री के बेटे को पुलिस ने किया अरेस्ट

मुकेश सहनी पर डीएसपी की गाड़ी चोरी करने का आरोप, पूर्व मंत्री के बेटे को पुलिस ने किया अरेस्ट

PATNA : दानापुर डीएसपी की गाड़ी चोरी करने का आरोप हो मुकेश सहनी के ऊपर लगा है। मुकेश सहनी को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार भी कर लिया है। पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी के बेटे मुकेश सहनी की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल से हुई है। मुकेश सहनी के साथ-साथ उसके एक साथी को भी पटना एसटीएफ की टीम में गिरफ्तार किया है। इन दोनों की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर के डालकोला से हुई है।


पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी का बेटा मुकेश सहनी समस्तीपुर के मुफस्सिल थाने के लगूनिया का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि उसने पटना में पोस्टेड एक डीएसपी की गाड़ी चोरी की। इस मामले में पुलिस को मुकेश की तलाश थी। पटना एसटीएफ की टीम को यह जानकारी मिली कि मुकेश पश्चिम बंगाल में छिपा बैठा है। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने उसे धर दबोचा। मुकेश गाड़ी चोरी के मामले में कई बार जेल जा चुका है। मुकेश के साथ भोजपुर के चांदी के रहने वाले सुनील कुमार को भी गिरफ्तार किया है।


मुकेश की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की चुराई हुई सुमो गोल्ड गाड़ी बरामद कर ली गई है। 60 हजार में मुकेश गाड़ी बेचने का सौदा कर चुका था। बताया जाता है कि मुकेश हर हफ्ते एक गाड़ी चोरी कर बेचने के लिए पश्चिम बंगाल निकल जाता था। उधर पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी ने अपने बेटे मुकेश सहनी की गिरफ्तारी पर कहा है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है और अपने बेटे से वह सभी रिश्ते खत्म कर चुके हैं। गिरफ्तारी के बाद एसडीएम ने इन दोनों को दानापुर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस अब आगे की पूछताछ कर रही है। संभव है कि किसी बड़े वाहन चोरी के नेटवर्क का खुलासा हो।