पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज, जानिए.. पूरा मामला

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज, जानिए.. पूरा मामला

KISHANGANJ: बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर हुआ है। मांझी पर आरोप है कि उन्होंने आपत्तिजनक बयान से एक समुदाय विशेष की भावनाएं आहत हुई हैं। परिवादी ने मांझी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कोर्ट से की है। इसके साथ ही डीएम से भी शिकायत की गई है।


दरअसल, जीतन राम मांझी के खिलाफ किशनगंज के सिविल कोर्ट में परिवाद दायर हुआ है। शेरशाह वादी समुदाय के लोगों ने मांझी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। एसोसिएशन के नेता अब्दुर रहमान ने बताया कि जीतन राम मांझी ने आपत्तिजनक बयान देकर हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।


पूरे मामले पर वकील मो. नुरुल हुदा ने बताया कि शेरशाह वादी ऑल एसोसिएशन के सचिव की तरफ से जीतन राम मांझी और उनकी पार्टी के जिलाध्यक्ष शाहजहां के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत परिवाद दायर किया गया है। इसके अलावा शेरशाह वादी समुदाय के लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर इसकी शिकायत की है।