पूर्व विधायक प्रदीप जोशी आज करेंगे नामांकन, बेरोजगारों के दम पर चुनावी ताल

पूर्व विधायक प्रदीप जोशी आज करेंगे नामांकन, बेरोजगारों के दम पर चुनावी ताल

SASARAM : बिहार के विधानसभा चुनाव में बड़े दलों के साथ शहर से छोटे दल भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बिहार में बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर चुनाव मैदान में उतरने वाले पूर्व विधायक प्रदीप जोशी आज नामांकन करेंगे. प्रदीप जोशी डेहरी विधानसभा सीट से आज अपना पर्चा भरेंगे.


राष्ट्र सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने बिहार में बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए इस बार बेरोजगारों की सरकार का नारा दिया है. प्रदीप जोशी लगातार अपने साथ उन युवाओं को जोड़ रहे हैं जो बेरोजगार हैं. प्रदीप जोशी ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी बिहार के अंदर अपनी राजनीतिक ताकत को बढ़ाती है तो वैसी परिस्थिति में वह बेरोजगारी खत्म करने के लिए बड़े कदम उठाएंगे.


प्रदीप जोशी अपनी पार्टी से ऐसे युवाओं को मौका दे रहे हैं जो राजनीति में कुछ नया करना चाहते हैं. उधर डेहरी विधानसभा सीट पर नामांकन से पहले उन्होंने लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया है, बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया है और युवाओं को साथ लेकर आगे बढ़ने की बात कही है. प्रदीप जोशी की पत्नी ज्योति रश्मि भी डेहरी विधानसभा से विधायक रह चुकी हैं.