पूर्व मुखिया और पैक्स अध्यक्ष के घर निगरानी का छापा

पूर्व मुखिया और पैक्स अध्यक्ष के घर निगरानी का छापा

VAISHALI  : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो,पटना की टीम ने बुधवार को सहदेई बुजुर्ग प्रखंड इलाके के नयागांव पश्चिमी पंचायत की पूर्व मुखिया मालती देवी और उनके बेटे पैक्स अध्यक्ष कृष्णबल्लम गुप्ता के आवास पर छापेमारी की.

निगरानी की टीम सुबह के 11 बजे उनके आवास पर पहुंची और छह घंटे तक छापेमारी करते हुए पांच बजे वहां से निकली. इस दौरान निगरानी को मालती देवी के नाम से ग्रामीण बैंक का एक अकाउंट और पैक्स अध्यक्ष कृष्ण बलराम गुप्ता के नाम से आईडीबीआई एवं सेंट्रल बैंक के दो कुल तीन अकांउट मिले. हालांकि इस दौरान पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है. 

वहीं इस बारे में पैक्स अध्यक्ष कृष्णबल्लम गुप्ता का कहना है कि उनके पड़ोसी का उनसे विवाद चल रहा है. पड़ोसी ने अबतक 4 साल में उनपर 16 मुकदमे दर्ज करा कर उन्हें परेशान किया है.  वहीं पूर्व मुखिया के पति का कहना है एक जाति विशेष के लोगों के द्वारा उन्हें तंग किया जा रहा है, जो निंदनीय है. 

पूर्व मुखिया और पैक्स अध्यक्ष पर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद निगरानी की टीम छापेमारी करने पहुंची थी.