ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी बेतिया में मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Aparajit Lohan : दुलारचंद हत्याकांड के बाद बदले गए नए ग्रामीण SP अपराजित कौन हैं ? इस खबर पढ़िए पटना के नए ग्रामीण एसपी की कहानी; आप भी जान जाएंगे क्या है काम करने का तरीका

पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने JDU का दामन थामा, जेडीयू मिलन समारोह में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली

1st Bihar Published by: Updated Fri, 13 Aug 2021 02:00:00 PM IST

पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने JDU का दामन थामा, जेडीयू मिलन समारोह में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी आज जेडीयू में शामिल हो गये। जेडीयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे। आरजेडी से 5 बार विधायक रह चुके पूर्व खान मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने आज जेडीयू का दामन थाम लिया है। जेडीयू कार्यालय में उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर मुनेश्वर चौधरी ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को धन्यवाद दिया। वही पंचायत प्रतिनिधि से चुनाव जीतकर MLC रहे राजेश राम भी कांग्रेस को छोड़ आज JDU में शामिल हुए। राजेश राम पूर्व सांसद पूर्णमासी राम के भाई हैं। चंपारण की राजनीति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 

 

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री मुनेश्वर यादव पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने की वजह से आरजेडी छोड़ कुछ दिनों के लिए पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी  में चले गए थे। अब नीतीश कुमार के साथ राजनिति की अगली पारी खेलेंगे। 


मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के काम से वो 2005 से ही प्रभावित हैं और 2015 में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में उन्हें मंत्री बनने का भी मौका मिला था। आरजेडी में लंबे समय तक उन्होंने सेवा की लेकिन पार्टी ने महत्व नहीं  समझा। अब आरजेडी पहले वाली पार्टी नहीं रही इसलिए उन्होंने जेडीयू ज्वाइन करने का फैसला लिया। अब जेडीयू में ही रहकर पार्टी को आगे बढ़ाएंगे।


राजेश राम ने बताया कि नीतीश कुमार विकास की बात करते हैं तो उसे निभाते भी हैं लेकिन दूसरी पार्टियां सिर्फ राजनीति करती हैं। विकास से उनका कोई मतलब नहीं है। बिहार में हुए विकास कार्य से प्रभावित होकर ही आज JDU में शामिल होने का फ़ैसला लिया। मंच पर मौजूद शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, संजय सिंह सहित तमाम नेताओं ने दोनों नेताओ का स्वागत किया। 


शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हमलोग पार्टी की तरफ से दोनों नेताओं का स्वागत करते हैं। हमें पूरा भरोसा है कि इन दोनों के पार्टी में शामिल होने से जदयू और मजबूत होगी। आने वाले समय में इन दोनों के साथ मिलकर हम बिहार की जनता की और बेहतर ढंग से सेवा कर सकेंगे। इस बात का हमें पूरा भरोसा है।