PURNIA: बाढ़ के कारण सड़क डूब गई. जिसके बाद दूल्हे को घर से निकलने के लिए नाव पर सवार होकर शादी के लिए जाना पड़ा. यह मामला पूर्णिया के कबैया की है.
बताया जा रहा है कि सड़क नहीं रहने के कारण दूल्हे को अपने घर से मुख्य सड़क में खड़ी गाड़ी तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा. शेरवानी और पगड़ी पहने दूल्हा नाव में सवार होकर इस साल की बाढ़ में शादी रचाने निकले. बायसी के कबैया में नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण पानी अब खतरे के निशान के ऊपर है.
सीएम ने 7 निश्चय योजना के तहत सड़क भी नहीं बना है. सड़क नहीं रहने के कारण पानी पूरी तरह भर गया है. सवाल उठता है कि अगर पंचायत के जनप्रतिनिधी समय रहते सडक़ का कार्य करते तो दूल्हा अपने दरवाजे से ही कार पर सवार होता. नाव पर सवार होकर नहीं जाना पड़ता.