पूर्णिया के परमान नदी में मिली डॉल्फिन मछली, वन विभाग ने लिया कब्जे में

पूर्णिया के परमान नदी में मिली डॉल्फिन मछली, वन विभाग ने लिया कब्जे में

PURNIA : कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में बहुत आर्थिक नुकसान हुए हैं मगर प्रकृति को इसका जबरदस्त फायदा मिला है। हवा में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है और फैक्ट्रियों के बंद होने से नदियों का पानी भी पहले के मुक़ाबले काफी स्वच्छ हुआ है। 


लॉकडाउन के बाद अब ज्यादातर नदियां अब निर्मल और स्वच्छ हैं। अब पानी इतना साफ है कि इसमें डॉल्फिन भी दिखने लगी हैं। पूर्णिया के जलालगढ़ में परमान नदी में डॉल्फिन मछली मिली है। डॉल्फिन मछली की खबर पर लोगों में देखने की उत्सुकता को लेकर वहां भीड़ लग गयी तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी। 


स्थानीय लोगों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर डॉल्फिन मछली के बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया।लॉकडाउन के बाद फैक्ट्रियों का कचरा नदियों में आने से रुक गया था। इससे नदियों का पानी पहले के मुक़ाबले काफी साफ गया। डॉल्फिन साफ पानी में रहती हैं। मगर पानी में प्रदूषण की वजह से उनका दिखना बंद हो गया था।