पूर्णिया में शिक्षक नियोजन में हो गया बड़ा खेल: राज्य सरकार ने रद्द की पूरी काउंसलिंग

पूर्णिया में शिक्षक नियोजन में हो गया बड़ा खेल: राज्य सरकार ने रद्द की पूरी काउंसलिंग

PURNIA: पूर्णिया नगर निगम में शिक्षक नियोजन में बड़ा खेल कर दिया गया है। राज्य सरकार ने इसकी जानकारी मिलने के बाद नगर निगम द्वारा बेसिक औऱ स्नातक ग्रेड की सारी काउंसिलिंग ही रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है। इस मामले में दोषी व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है।


ऐसे उजागर हुआ खेल

दरअसल पूरे राज्य में अभी शिक्षक नियोजन के लिए काउंसिलिंग की जा रही है। इस बीच पूर्णिया नगर निगम के आय़ुक्त ने शिक्षा विभाग को पत्र लिख दिया। आयुक्त ने जानकारी दी कि पूर्णिया नगर निगम में बेसिक ग्रेड यानि क्लास 1 से 5 तक औऱ स्नातक ग्रेड यानि क्लास 6 से 8 तक के शिक्षकों के नियोजन के लिए जो काउंसिलिंग की गयी है। उसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है। आयुक्त ने अपने पत्र में लिखा कि 5 और 6 जुलाई को हुई शिक्षक नियोजन की काउंसिलिंग में बड़े पैमाने पर गडबड़ी की गयी है। आयुक्त ने सारे काउंसिलिंग को रद्द करने औऱ गड़बड़ी के लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की थी।


20 दिन लगे सरकार को फैसला लेने में

पूर्णिया नगर निगम आयुक्त ने जुलाई में पत्र भेजकर शिक्षक नियोजन के लिए काउंसिलिंग में गडबड़ी की जानकारी दी थी। लेकिन बिहार सरकार के शिक्षा विभाग को फैसला लेने में लगभग 20 दिन लग गये। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने 14 अगस्त को पत्र निकाला है। इसमें पूर्णिया नगर निगम में बेसिक औऱ स्नातक ग्रेड की काउंसिलिंग रद्द करने का निर्देश दिया गया है। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी को पूरे मामले की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है।