PURNEA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पूर्णिया पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट की समीक्षा करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ा पास मांगने पर जिले के डीपीआरओ यानी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने न सिर्फ मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की बल्कि धक्का देकर एक पत्रकार को जमीन पर गिरा दिया। पत्रकार को जीएमएच में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, शनिवार सुबह करीब 11 बजे काझा कोठी पार्क में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होने वाला था। इस कार्यक्रम के पास के लिए पत्रकार इरफान कामिल ने डीपीआरओ दिलीप सरकार से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने उलझने के बजाय गाली गलौज करनी शुरू कर दी।
जब पत्रकार ने डीपीआरओ की बदसलूकी का वीडियो बनाने की कोशिश की तो उन्होंने जेल भेजने की धमकी दी और मोबाइल छीन लिया। इसके बाद पत्रकार को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया, जिससे वे बेहोश हो गए। घायल पत्रकार को पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
इस मामले में पत्रकार इरफान कामिल ने जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि डीपीआरओ के द्वारा पत्रकार के साथ बदसलूकी की जानकारी मिली है। मामले में डीपीआरओ से पूछताछ की जाएगी।