पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, खूब चली गोलियां, दो घायल

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, खूब चली गोलियां, दो घायल

ROHTAS: रोहतास जिले के कोचस थाना अंतर्गत बाराडीह में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिसमें छर्रा की गोली लगने से 2 लोग घायल हो गए. घायल पप्पू चौहान तथा सुनील चौधरी को इलाज के लिए कोचस के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है. 


उधर आक्रोशित लोगों ने कोचस में सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. कोचस बाजार के मुख्य चौक पर सड़क पर आगजनी कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. 


बताया जाता है कि गांव में बिजली के लाइन को लेकर दो पक्षों में पहले से तनाव चल रहा था. उसी विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए. जिसमें जमकर मारपीट हुई. जिस दौरान कई लोगों को चोटें आई. बाद में एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें छर्रा की गोली लगने से दो लोग घायल हो गए. फिलहाल घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है. पुलिस गांव में पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.