1st Bihar Published by: Updated Sat, 16 Nov 2019 03:12:40 PM IST
- फ़ोटो
MANSA: महिला सिपाही की सगाई हुई थी. शादी के दिन भी नजदीक थे. इस बीच सगाई टूट गई. जिससे परेशान महिला सिपाही ने थाने में ही सुसाइड कर ली. इस बात की जैसे ही जानकारी युवती के प्रेमी को मिला वह डर से जहर खाकर लिया. यह घटना पंजाब के सिटी बुढलाड़ा थाने की है
प्रेमी को कराया गया भर्ती
महिला सिपाही के सुसाइड के डर से प्रेमी परेशान हो गया था. उसको डर हो गया था कि सुसाइड केस में पुलिस पूछताछ करेगी. इसके चलते ही उसने जहर खा लिया. घरवालों ने प्रेमी को पटियाला के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
प्रेमी ने तोड़वा दी सगाई
महिला सिपाही के पिता ने बताया कि उसकी बेटी गगनदीप कौर को चीमा मंडी संगरूर का रहने वाला गुरप्रीत सिंह लंबे समय से परेशान कर रहा था और उसकी शादी तुड़वाने की कई बार धमकी दे चुका था. उसने गगनदीप के ससुराल पहुंचकर उसका रिश्ता तुड़वा दिया. जिसके कारण बेटी परेशान रहने लगी थी. उसकी शादी 7 दिसंबर को होने वाली थी. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई थी. पिता ने धमकी देने वाले प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बताया जा रहा है महिला सिपाही की शादी ठीक होने के बाद उसका प्रेमी नहीं चाहता था कि किसी और के साथ उसकी प्रेमिका की शादी हो. जिसके कारण उसने शादी को तोड़वा दिया था.